पटना ।   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच नए साल पर गुरुवार को पहली मुलाकात हुई। सत्ताधारी दल के दो बड़े नेताओं की इस मुलाकात को लेकर वर्तमान सियासी परिस्थितियों में अहम माना जा रहा है। 
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासी गलियारों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही थीं। कहा जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच नाराजगी के कारण तेजस्वी सरकारी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं कर रहे हैं। इन चर्चाओं के बीच गुरुवार को तेजस्वी यादव अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए। दोनों नेताओं ने काफी देर तक बात की। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि किस मुद्दे पर चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच सीट-बांटवारे पर चर्चा हुई। संभव है कि नीतीश को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने पर भी चर्चा हुई होगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। कहा तो ये भी जा रहा है कि आमतौर पर न्यू ईयर के मौके पर नीतीश कुमार खुद लालू यादव से मिलने जाते है लेकिन इस बार वे नहीं गए। इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री को राबड़ी देवी को बधाई भी नहीं दी। फोन पर दोनों नेताओं की बात हुई थी या नहीं, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। चर्चा है कि तेजस्वी यादव इस दूरी को कम करने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं।
वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह लालू यादव से मिलकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस बात की जानकारी नीतीश कुमार को लग गई थी। बाद में ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि ललन सिंह ने इन चर्चाओं का खंडन किया है और कहा कि ये सब आरोप निराधार है। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार ने जेडीयू की कमान संभाली और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी नीतीश की नाराजगी कम नहीं हुई है।
गौरतलब है कि नए साल पर न तो तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को बधाई दी और न ही नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी को। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा होने लगी। कई दल नीतीश को संयोजक बनाने के पक्ष में दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बुधवार को ही कहा था कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं, अगर वे इंडिया गठबंधन के संयोजक बनते हैं तो अच्छा ही होगा। इन सियासी घटनाक्रमों के बीच गुरुवार को तेजस्वी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मिले। नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात के बाद फिर से तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं।