बाल अधिकारों पर केंद्रित राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा,मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

भोपाल । राजधानी के टीटी नगर में स्थित समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) में बुधवार को बाल अधिकारों पर केंद्रित राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री थोड़ी देर में समन्वय भवन पहुंचेंगे और बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2005, किशोर न्याय अधिनियम-2012 एवं पॉक्सो अधिनियम-2015 की जागरूकता के लिये आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यशाला में प्रदेश के स्कूल शिक्षा तथा परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मोरे भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला का उद्देश्य
आयोजकों ने बताया कि इस राज्यस्तरीय कार्यशाला के माध्यम से जिला स्तर पर कार्यरत प्रशासनिक, सामाजिक एवं न्यायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन अधिनियमों के विषय में जागरूक कर उनके मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना है। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय एवं पाक्सो अधिनियम की जागरूकता के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य तथा सामाजिक क्षेत्र से सेवा भारती, वनवासी कल्याण परिषद, जन-अभियान परिषद और रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।