नई दिल्ली । इतालवी-अमेरिकी ऑफ रोड निर्माण और कृषि कंपनी सीएनएच ने कहा है ‎कि वह इस साल भारत में कृषि मशीनरी खंड में पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी की इस साल मई में 105 एचपी का ट्रैक्टर भी उतारने की योजना है। सीएनएच इंडिया के एक व‎रिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीएनएच न्यू हॉलैंड ब्रांड नाम से कृषि मशीनरी और उपकरणों का उत्पादन और बिक्री करती है। कंपनी इस साल 30-40 हॉर्सपावर (एचपी) से कम की कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करेगी। साथ ही कंपनी का इस साल 1,000 बेलर मशीनें बेचने का लक्ष्य है। वर्तमान में सीएनएच इंडिया की भारत के ट्रैक्टर बाजार में चार प्रतिशत हिस्सेदारी है। सीएनएच भारत और दक्षेस के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा कि भारत के कृषि क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और कंपनी का इरादा अगले चार साल में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना कर आठ प्रतिशत पर पहुंचाने का है। लिबास बिना अधिक लागत के सुंदर मुस्कान का एक आसान तरीका है। उन्होंने कहा ‎कि हमारी योजना चालू ‎वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र में चार से पांच करोड़ डॉलर के निवेश की है। इसमें से ढाई से तीन करोड़ डॉलर का निवेश सिर्फ ट्रैक्टर कारोबार में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेश कार्यक्रम के तहत कंपनी 45 एचपी से ऊपर के विशेष ट्रैक्टर मॉडल पर काम कर रही है। इसमें नया इंजन होगा जो ईंधन की दक्षता बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल मई में कंपनी 105 एचपी के बड़े ट्रैक्टर को बाजार में उतारेगी।