सीहोर  ।   सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सात मार्च से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव व शिव महापुराण का आयोजन होना है। इसे लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा से कथा सुनने और रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। आयोजन को लेकर यहां चार दिन पहले से ही पंडाल लगाए जा रहे हैं, जिनमें श्रद्धालु रुके हुए हैं। सोमवार को विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला और अन्य ओर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की। श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश से करीब 500 से अधिक महिलाएं और पुरुष भी आ यहां चुके हैं।

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पंडित श्री मिश्रा के शिव महापुराण कथा पंडाल में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की शुरुआत सात मार्च से होगी। लेकिन सोमवार शाम तक पंडाल में बड़ी संख्या में लोग आ चुके हैं। कथा के पंडाल में अपनी जगह रोक कर बैठे कुछ लोग निश्चिंत दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी जगह कथा शुरू होने के पहले से ही संभाल ली है। लोग बाबा को याद कर यहां भजन कीर्तन कर रहे हैं। इधर, लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी कड़े इंतजाम कर रहा है। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव,  शिवमहापुराण के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण व्यस्था प्रभारी सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा को बनाया गया है।

भव्य शिव बारात की तैयारियां तेज, आठ राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

इधर, शिवरात्रि को लेकर शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में शिव बारात की तैयारियां की जा रही हैं। चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि भगवान भोले नाथ की बारात 8 मार्च को शाम 5:00 बजे श्री बटेश्वर महादेव इंदौर नाके से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री काशीपति विश्वनाथ मंदिर हनुमान फाटक कस्बे में भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ संपन्न होगी। 

भव्य शिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि चल समारोह में कई अनूठे और दर्शनीय आयोजन किए जाएंगे और  बाबा महाकाल की अलौकिक झाकियां निकाली जाएगी। शिव बारात में हजारों लोग शामिल होते हैं। समिति की ओर से भगवान भोले नाथ की बारात की तैयारी की जा रही है।  

शिव बारात चल समारोह में देश भर के कलाकार आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में विशाल अघोरी एण्ड ग्रुप दिल्ली, नवाब विनय आर्ट ग्रुप जम्मू, भस्म रमैया भक्त मण्डल उज्जैन, वटेश्वर महादेव भक्त मण्डल सीहोर,इन्दौर, भोपाल, बैरसिया, की आकर्षक झाकियां, वृंदावन की रासलीला, राजस्थान का घुमर, 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन बाबा महांकाल के दर्शन, श्याम प्रेमी ग्रुप जबलपुर, गुरू तेजबहादुर एंड गतका अखाडा पंजाब, सोनू सांवरिया एंड ग्रुप पंजाब, प्रतीक 21 रंगोली आट्रिस्ट कोलहापुर महाराष्ट्र, शिव कन्या ढोल ग्रुप छिंदवाड़ा की प्रस्तुति दी जाएगी। महाकाल आर्ट ग्रुप कोटा और इंदौर के कलाकारों द्वारा बाबा महाकाल की झांकियां कार्यक्रम में सुंदरता अपने रंग बिखेरेंगी, स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जा रही भगवान भोलेनाथ आदि के योगी स्वरूप की भव्य प्रतिमा के साथ भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि कलाकारों की प्रस्तुति के लिए चल समारोह मार्ग पर आठ पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। चल समारोह में पेय प्रसाद के वितरण की तैयारी की जा रही है।