स्वीप नोडल प्रभारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एक ही लक्ष्य—एक ही नारा, मतदान करना कर्त्तव्य है हमारा: सीडीओ अभिनव गोपाल
गाजियाबाद । डासना गाजियाबाद स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज गाजियाबाद(आईएमएस) और इंटीग्रेटेड एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (इनमंटेक) के कॉलेजों में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभिनव गोपाल नोडल प्रभारी स्पीप/सीडीओ की अध्यक्षता में फर्स्ट टाइम वोटर्स को लक्षित करते हुए दिशा—निर्देशों के क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप नोडल प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है और नये वोटरों को मतदान में भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही मतदान के दिन हमारा एक ही लक्ष्य और लोगों को मतदान करने के लिए एक ही नारा होना चाहिए कि मतदान करना हमारा कर्त्तव्य है।
दोनों कार्यक्रमों में कॉलेज महानिदेशकों ने मतदान की महत्ता के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया। आईएमएस के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, स्वीप टीम की समन्वयक पूनम शर्मा ने बच्चों के बीच मतदान विषय पर क्विज कराया गया जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बंध में प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को उपहार भी प्रदान किये गए। कॉलेज के छात्रों/छात्राओं ने मतदान को सफल बनाने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किये। समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर मतदान की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश छारिया, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलेज के गणमान्य व छात्र—छात्राऐं उपस्थित रहे।