भोपाल ।    नर्सिंग घोटाले में विश्वास सारंग  पाक साफ  लिया था सख़्त एक्शन किया था नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार को सस्पेंड 480 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता की थी रिजेक्ट…

-वर्ष 2020- 2021 में मध्यप्रदेश में 695 नर्सिंग कॉलेज संचालित थे। 
-जुलाई 2020 से अक्टूबर 2023 तक विश्वास सारंग के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में इनमें से 214 नए कॉलेज के निर्धारित मापदंड पर नहीं होने की जानकारी मिलने पर तत्कालीन मंत्री ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया। 
-जांच में 127 कॉलेज अमानक पाए गए और उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। 
-इसी दौरान नए कॉलेजों के आवेदनों में से जाँच के बाद अमानक पाए जाने पर 115 को मान्यता नहीं दी गई।
-अगले वर्ष 2022-23 में पूर्व से संचालित कॉलेज के नवीनीकरण आवेदनों की जांच कराने पर 238 कॉलेज की मान्यता नवीनीकृत नहीं की गई।
- विश्वास सारंग के कार्यकाल के दौरान निर्धारित मापदंड नहीं पाये जाने पर  कुल 480 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त की गई। 
- गलती पाई जाने पर नर्सिंग काउंसिल के दो रजिस्ट्रार निलंबित किए गए। 
-आँकड़े चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूरे मामले पर पर्दाफाश करते हुए एक्शन लिया। 
-तो फिर नर्सिंग घोटाले में पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर आरोप लगाने की राजनीतिक साजिश के पीछे कौन है ?