सीएम मोहन यादव ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं और पत्रकारों संग मनाई होली

भोपाल: रंगों के त्योहार होली पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का अनूठा अंदाज देखने को मिला. सीएम हाउस में कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ होली मनाई। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और कलाकारों के साथ गीत भी गाया और डांस भी किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ होली मनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनूठे अंदाज में कार्यकर्ताओं और कलाकारों के साथ गीत गाया और डांस भी किया। सीएम निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'आज भोपाल में होली रे रसिया' गाया. राधा-कृष्ण पर पुष्प वर्षा की।