मप्र सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी, फ़ोन-फेसबुक पोस्ट से धमकाया

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी का बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री को धमकी देने वाला शख्स उनके ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही मंत्री शाह के एक करीबी को फोन पर तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी है। आरोपी ने मंत्री के करीबी को धमकी दी है कि चाहे कितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात कर दो, वह सिर्फ दो दिन ही बच पाएगा। तीसरे दिन वह उसे मार देगा और जेल चला जाएगा।
पुलिस तुरंत हरकत में आई
मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में राजूर निवासी आरोपी मुकेश दरबार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आपको बता दें कि आरोपी मुकेश के खिलाफ करीब 7 मामले दर्ज हैं। जिनमें से ज्यादातर मंत्री विजय शाह के समर्थकों और आरोपी के बीच झड़प के मामले हैं। आरोपी ने पेशी पर जाने की घबराहट में इस तरह की धमकी दी है। वहीं सीएम यादव शनिवार को जिले के दौरे पर हैं, जिसके चलते यह बात सामने आ रही है कि मंत्री शाह ने भी यह मामला सीएम को बताया है।
शाह की गिनती वरिष्ठ नेताओं में
प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से लगातार आठ बार जीते विधायक और प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी का बड़ा मामला सामने आया है। धमकी देने वाला आरोपी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का ही रहने वाला मुकेश दरबार बताया जा रहा है। जो राजनीतिक द्वेष के चलते अक्सर मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखता रहा है। आरोपी की कई बार मंत्री विजय शाह के समर्थकों से झड़प भी हो चुकी है। जिसके चलते उस पर फिलहाल 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसी बीच आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद नगर परिषद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह के साथ ही उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और भाजपा नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए मंत्री को गोली मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है। इधर, शनिवार को खंडवा जिले के मूंदी क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में सीएम डॉक्टर यादव के पहुंचने के कारण मंत्री विजय शाह द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी दिए जाने की चर्चा है।
आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रहे हैं: एसपी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पूरा मामला 2 दिन पुराना है। जब मंत्री विजय शाह जी को गाली देने का ऑडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ था। जिसके बाद हरसूद थाने में मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश दरबार निवासी ग्राम राजूर को राजस्थान सीमा के पास से हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ पहले के गंभीर मामलों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।