मेरा जन्म हिंदुत्व की सेवा के लिए...', इस्तीफा देने के बाद राजा सिंह का बयान, कहा- फैसला व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित नहीं

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोशामहल से विधायक राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस्तीफा स्वीकार किए जाने के कुछ ही घंटों बाद राजा सिंह ने एक भावुक बयान जारी कर हिंदुत्व और हिंदू समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
राजा सिंह ने कहा, "ठीक 11 साल पहले मैं जनता, देश की सेवा और हिंदुत्व की रक्षा के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ था." उन्होंने लगातार तीन बार तेलंगाना विधानसभा चुनावों में टिकट देने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
'व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित नहीं था फैसला'
सिंह ने स्पष्ट किया कि इस्तीफा देने का उनका फैसला किसी पद, शक्ति या व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित नहीं था. उन्होंने कहा, "यह फैसला किसी पद या स्वार्थ के कारण नहीं लिया गया है. मैं शायद दिल्ली तक उन लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं का दर्द नहीं पहुंचा पाऊंगा जो तेलंगाना में भाजपा की सरकार देखने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं."
'मेरा जन्म हिंदुत्व की सेवा के लिए हुआ है'
अपने जीवन भर के मिशन को दोहराते हुए सिंह ने कहा, "मेरा जन्म हिंदुत्व की सेवा के लिए हुआ है और मैं अपनी अंतिम सांस तक ऐसा करता रहूंगा. मैं हिंदुत्व और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा." उन्होंने अपने संदेश का अंत समाज सेवा और हिंदू समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहने के संकल्प के साथ किया.
राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने राजा सिंह के पत्र को लेकर कहा, " यह 30 जून, 2025 को लिखे आपके पत्र का संदर्भ है, जो आपने भाजपा तेलंगाना प्रदेश के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी जी को पार्टी से अपने इस्तीफे के संबंध में लिखा था.
अरुण सिंह ने कहा कि उपरोक्त पत्र माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के संज्ञान में लाया गया है. आपके द्वारा उल्लिखित विषयवस्तु अप्रासंगिक है और पार्टी की कार्यप्रणाली, विचारधारा और सिद्धांतों से मेल नहीं खाती. माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार मैं सूचित करता हूं कि आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है.