घर में न लगाये ये तस्वीरें
घर को सजाने के दौरान वास्तु का भी ध्यान रखना जरुरी है। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मकता दूर रहती है। जानवरों की तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिये क्योंकि इससे उसमें रहने वालों का स्वभाव उग्र हो जाता है जिससे घर में क्लेश और तनाव बढ़ता है।
दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर या प्रतिमा घर में नहीं बल्कि ऑफिस में लगाएं।
फव्वारे हमेशा उत्तर दिशा में ही लगाएं क्योंकि फव्वारे यदि सही दिशा में न लगाए जाएँ तो पानी के साथ साथ समृद्धि भी बह जाती है।
डूबती हुई नाव की पेंटिंग घर में लगाने से आपके घर के रिश्ते भी प्रभावित होते हैं।
युद्ध से जुड़े चिन्हों को रखने से घर में क्लेश बढ़ता है। किसी भी देवी देवता की प्रतिमा या पेंटिंग खरीदते समय ध्यान दें कि उनके चेहरे के भाव कैसे हैं, हमेशा मुस्कुराते हुए चेहरे ही लें।