पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रीनिवास पुलिफैब्रिक्स पैकविल प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। यह कंपनी डायपर का निर्माण करती है।

पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया। अभी 8 फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। धार, देपालपुर, महू और इंदौर और प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर मौजूद हैं। आग कंपनी के काफी बड़े हिस्से में फैल गई है। अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाने में देर शाम तक का समय लग सकता है।

फैक्ट्री मैनेजर अजय ढोली ने बताया, कंपनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। 4 घंटे से फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हैं। नगर पालिका के पानी के टैंकर भी लगातार पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 

कंपनी का शेड गिरने से आ रही परेशानी
आयशर मोटर्स के फायर फाइटर सोमेश्वर पाठक व राजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। आग के चलते पूरा कंपनी का शेड गिर चुका है। अभी आग लगातार जारी है। बुझाने के प्रयास में कई फायर फाइटर लगे हैं।

पीथमपुर फायर फाइटर के अधिकारी सुमेर सिंह मेहडा ने बताया, कंपनी का शेड गिरने से आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। कंपनी कॉटन रखा के होने से आग बार-बार भभक रही है। तेज हवा के कारण भी आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर मौके पर मौजूद हे