Vastu Tips : घर के बाहर लगी Name Plate बदल सकती है आपकी किस्मत! जानें वास्तु टिप्स...
Vastu Tips : अक्सर लोग अपने घरों के बाहर नेमप्लेट लगाते हैं। ये मुख्य द्वार की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ ही सकारात्मक ऊर्जा को भी अपनी ओर आकर्षित करती है जिससे घर में समृद्धि आती है। दरअसल, वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार ऊर्जा प्रवाह का एक मुख्य स्थान है। ऐसे में यदि आपके घर के मुख्य द्वार पर नेमप्लेट वास्तु नियमों के विपरीत होगी तो इसका दुष्प्रभाव आपके घर के भीतर भी देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानतें हैं कि घर में नेम प्लेट लगाते समय वास्तु के किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए।
नेमप्लेट की ऊंचाई
मुख्यद्वार के बाहर नेम प्लेट लगाते समय आपको उसकी हाइट का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप देख लें कि आपके परिवार में जिस भी सदस्य की हाइट सबसे अधिक है, आपके घर की नेम प्लेट उसके कद से थोड़ी ऊंची अवश्य होनी चाहिए। आपके घर का नाम व नंबर हमेशा थोड़ी हाइट पर होना वास्तु में बहुत शुभ माना जाता है। नेमप्लेट को आप अपनी सुविधानुसार धातु,ग्रेनाइट,मार्वल या लकड़ी की बना सकते हैं। कभी भी घर के बाहर प्लास्टिक से बनी नेम प्लेट का इस्तेमाल न करें। यह एक नेगेटिव नेम प्लेट होती है, जो आपके घर व जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
दिशा के अनुसार हो नेमप्लेट का रंग
नेमप्लेट का रंग कैसा है ये बात बहुत महत्वपूर्ण होती है। नेमप्लेट का कलर घर की दिशा के अनुसार चुनना चाहिए। यदि आपका घर पूर्वमुखी है तो घर में सौहार्दपूर्ण वातावरण के विकास एवं मान-सम्मान में वृद्धि के लिए केसरिया, पीला,हरा,गुलाबी,हल्का नारंगी रंग की नेमप्लेट का इस्तेमाल समृद्धि को बढ़ाता है।जल की दिशा उत्तर में हल्के पीले,हरे,आसमानी,सीग्रीन और हल्के नीले रंग की नेमप्लेट लगाना अति शुभ माना गया है।इस दिशा में इन रंगों का प्रयोग करने से आपको धन आगमन के नए-नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं,परिवार के सदस्यों को करियर में सफलता मिलेगी। इसी प्रकार दक्षिण दिशा में लाल,नारंगी,गुलाबी एवं बैंगनी रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं।इस दिशा में ऐसे रंगों का इस्तेमाल आपके जीवन में प्यार,सुरक्षा,यश एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। पश्चिम दिशा में नेमप्लेट लगाने के लिए सफ़ेद और सुनहरे रंगों के साथ सलेटी,पीला,भूरा,हल्का हरा जैसे रंगों का प्रयोग भी कर सकते हैं।इस दिशा में आप इन रंगों का प्रयोग कर जीवन में लाभ एवं प्राप्तियों को आमंत्रित कर सकते हैं।